हिंदी प्रथम घटक परीक्षा सातवीं
हिंदी प्रथम घटक परीक्षा सातवीं (अंक ३० )
प्रश्न १) अ ) निम्नलिखित पठित परिच्छेद पढ़कर कृतियाँ कीजिए।यातायात के आधुनिक साधन, पक्की चौड़ी सड़के, बड़े बड़े शॉपिंग मॉल और चौबीस घंटे बिजली की सुविधा तुम्हारी चारचाँद लगा देती हैं। कभी कभी मन बहुत उदास हो जाता हैं। एक जमाना था, जब मेरे यहाँ बहुत खुशहाली थी। चारों तरफ हरियाली थी पर अब पहले जैसी रौनक नहीं रही। मैं असुविधा, बेरोजगारी, आपसी झगड़े, गुटबाजी, अशांति जैसी समस्याओं से घिरता जा रहा हूँ। यहाँ के कुछ अशिक्षित और अल्पशिक्षित लोग परिवार कल्याण के प्रति आज भी उदसीन हैं।
प्रश्नो के उत्तर दीजिये।
१ शहर को चार चाँद लगानेवाले हैं ? २
२ देहात की समस्या लिखिए ? २
परिच्छेद में से विलोम शब्दों को ढूंडकर लिखो २
१ सुविधा २ शांति ३ कम ४ दिन
रिक्त स्थानोकी पूर्ति कीजिए। २
१ एक________ था जब मेरे यहाँ बहुत ______थी।
२ चारों तरफ ________ थी पर अब पहले जैसी __________ नही रही।
५ स्वमत : २
शहर की सुंदरता का वर्णन अपने शब्दों मे कीजिए।
प्रश्न २ अ ) निम्नलिखित पठित परिच्छेद पढ़कर कृतियाँ कीजिए।
हैं जनम लेते जगह मे एक ही,
एक ही पौधा उन्हें है पालता
रात मे उनपर चमकता चाँद भी,
एक ही -सी चाँदनी हैं डालता।
छेड़कर काँटा किसी की उँगलियाँ
फाड़ देता हैं किसी वर वसन,
प्यार डूबी तितलियाँ के पर कतर,
भौर का है वेध देता श्याम तन।
फूल लेकर तितलियाँ को गोद मे ,
भौर को अपना अनूठा रस पिला
निज सुगंध 'औ ' निराले रंग से ,
है सदा देता कली जी की खिला।
प्रश्न १ काँटों से क्या होता हैं ? २
प्रश्न २ फूल क्या करता है ? २
प्रश्न ३ लययुक्त शब्दों की जोड़ियाँ बनाकर लिखिए : २
प्रश्न ३ पंक्तियाँ पूर्ण कीजिए : २
फूल लेकर तितलियाँ को गोद में
-----------------------------------
-----------------------------------
है सदा देता कली जी की खिला।
पर्यायवाची शब्द लिखए : २
शरीर स्नेह पुष्प भँवरा
प्रश्न ४ फुलोसे क्या क्या बनाया जाता हैं और उनका उपयोग कहाँ कहाँ होता हैं ? २
प्रश्न ३ व्याकरण विभाग
१ निम्नलिखित शब्दों के लिंग बदलो और वाक्य बनाकर लिखो २
चाची अध्यापिका
निमयालिखित शब्दों के वचन बदलकर वाक्य में प्रयोग करके लिखो २
पंखा थालियाँ
३ शब्दों वाक्य में प्रयोग कीजिए। २
१ फुदकती २ चुसकू - मुसकू
४ पेड़ पौधे के नामोंका वर्गीकरण कीजिए। २
( गुलाब , केला , बरगद , नारियल , अनार , तुलसी )
छोटे मध्यम बड़े
५ निम्नलिखित शब्दोमे युग्म चिन्ह लगाकर पुनः लिखिए १
टीनू मीनू , ख़ुशी ख़ुशी , स्नेह प्यार , सुख दुःख
Comments
Post a Comment