हिंदी कक्षा सातवी प्रथम सत्र परीक्षा
हिंदी कक्षा सातवी प्रथम सत्र परीक्षा
प्रश्न १ निम्न लिखित गद्यांश पढ़कर नीचे दी गई कृतियाँ पूर्ण कीजिए। कल तुमसे बात हुई। मेरे सुख-दुःख के संबंध में पूछा। धन्यवाद ! बहुत सारी बाते मन मै ही हैं, सब कुछ दूरध्वनी पर कहना मुश्किल हैं। सोचा, पत्र ही लिख़ूँ। अब मै अपना दुखड़ा क्या रोऊ ? चलिए, इस बार कुछ अच्छी बाते भी तुमसे साझा करता हूँ। 'डिजिटल ' क्रांति का थोड़ा असर हमारे गाँव में भी दिखाई पड़ने लगा है। 'मोबाइल ' के माध्यम से नवीन नित नविन सूचनाएँ हम तक पहचने लगी है। ग्रामजन भी शिक्षा, स्वस्थ,रोजगार, खेती के नवीन औज़ारो और आधुनिक खेती की पद्धतियाँ को थोड़ा-थोड़ा जानने लगे है। 'घर घर में शौचालय जैसी सुविधा के प्रति लोग जागरूक हो रहे हैं।
(अ ) बतायें
ग्रामजन इन पद्धतियाँ को जानने लगे हैं। २
१___________ २ _____________ ३ _____________ ४ _____________
(आ ) इसके माध्यम से नित-नविन सूचनाएँ लोगों तक पहुँचती हैं? _______________________________
(ई ) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए। 1
१ घर घर में ......... जैसी सुविधा प्रति लोग जागरूक हो रहे हैं।
२ अब मै अपना_________ क्या रोऊँ ?
स्वमत आपके गॉव का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए। २
प्रश्न २ निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर नीचे दी गई कृतियाँ पूर्ण कीजिये
बुजुर्गो का अनुभव, युवाओं की शक्ति,विद्याथियों का उत्साह सब साथ मिलकर काम कर रहे थे। संगठित प्रयासों से काम आकार लेने लगा था। सीमेंट के पाइप ख़रीदे गए। पत्थर इकठ्ठे किए गए। ईटे आई बंजर जमीन से मिठ्ठी खोदी गई। गाँव के छगनबाबा नामक एक बुजुर्ग ने प्रचुर मात्रा में रेत उपलब्ध करा दी। पुल बनाने के लिए पुरे गाँव के हाथ एक साथ मिट्टी का भराव करने लगे। हर दिन स्वप्नपूर्ति की ओर एक-एक कदम बढ़ाने लगा गाँव। अंततः आनंद की वह सुबह भी आ गई। वर्षो की कठनाई दूर हो हुई। केवल १५ दिनों में ग्रामीण और विद्यार्थियों के समूहिक श्रमदान से पुल बनकर तैयार हो चूका था। पुरे गाँव के लिए अद्भुत उपलब्धि थी। सभी ने एकता,संगठन और श्रमदान का महत्व भी समझा था।
एक शब्दो में उत्तर लिखो। ५
१) गाँव के बुजुर्ग का नाम
२) पूल बनने के लिए लगने वाले दिन
३) सभी गाँववाले ने इनका महत्त्व समझा।
४) पूल बनाने की सामग्री
स्वमत आपने कभी एकता से किया हुआ कार्य दो तीन वाक्यों में अपने शब्दों में लिखो।
प्रश्न ३ निम्नलिखित पद्यांश पढ़कर नीचे दी गई कृतियाँ पूर्ण कीजिए
कितनी बार गगरियाँ फूटी
शिकन न आई पनघटपर
कितनी बार कश्तियाँ डूबी,
चहल-पहल वो ही है तट पर ,
तम की उमर बढ़ने वालो !
लौ की आयु घटाने वालों !
लाख करे पतझर कोशिश पर उपवन नहीं मरा करता है।
लूट लिया माली ने उपवन
लूटी न लेकिन गंध फूल की,
तुफानो तक ने छेड़ा पर
खिड़की बंद न हुई धूल की,
नफरत गले लगानेवालो !
सब पर धूल उड़ाने वालों !
कुछ मुखडो की नाराजी से दर्पण नहीं मरा करता हैं।
संजाल पूर्ण कीजिए १
पनघट पर ___________ फूटी __________ डूबी
एक शब्दो में उत्तर लिखो। २
१ माली ने यह लूट लिया ?
२ कुछ मुखडो की नाराजगी से यह नहीं मरा करता है ?
रिक्त स्थानोकी पूर्ती कीजिए : २
१) ________ गले लगानेवालो।
२) लौ की __________ घटाने वालों !
लययुक्त शब्द ढूंढकर लिखिए १
१) फूल २) बढ़ाने
स्वमत २
अपना जीवन सुन्दर बनाने के लिए हमे क्या प्रयास करना चाहिए शब्दोमे लिखित।
प्रश्न ४ निम्नलिखित पद्यांश पढ़कर निचे दी गई कृतियाँ पूर्ण कीजिए
हाथ लगा बन्दर एक दिन,
टुटा फूटा आला।
झट बन्दर ने पेड़ के ,
कुर्सी-मेज ला डाला।
भालू आकर बोला - मुझ को ,
खाँसी और जुकाम,
बन्दर बोला तुलसी पत्ते,
पीपल की जड़ थाम
पीने में उन्हें उबालो,
सुबह शाम लेना ,
खांसी जब छू - मंतर होए ,
फ़ीस तभी तुम देना।
बिल्ली बोली मुझ को आया ,
एक सो चार बुखार,
मै शिकार पर कैसे जाऊँ ,
जल्दी इसे उतार।
तभी लोंमड़ी आकर बोली,
चिकना सुन्दर मुझे बनाओ।
एक शब्दों में उत्तर लिखिए ४
१)जिसे एक सौ चार बुखार आया है वह
२) जिसको टुटा - फूटा आला मिला वह
३ ) कोई दो बीमारियोके नाम
४) कविता में आए जानवरो के नाम
स्वमत २
अपने पसंदीदा जानवर के बारे में जानकारी लिखिए।
व्याकरण विभाग
प्रश्न १ निम्नलिखित वाक्यों से उद्देश्य और विधेय चुनकर लिखो। २१ मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है।
२. नेहा कश्मीर घूमने गयी थी।
प्रश्न २ उचित जोड़ियाँ मिलाओ। २
अ ब
हंसपद {}
छोटा कोष्ठक ^
मछली कोष्ठक []
बड़ा कोष्ठक ()
प्रश्न ३ अ ) पर्यायवाची शब्द लिखो। २
१) मेह २) रास्ता ३ ) राशि ४) शरीर
आ विलोम शब्द २
१) कच्ची २) रात ३)कठिन ४) एक
इ ) लिंग परिवर्तन करो। २
१) बालक २) हंसिनी ३) अभिनेता ४) गुड़िया
ई ) वचन बदलो २
१) थैलिया २ ) पंखा ३ ) रोटी ४ ) राजा
प्रश्न ४ ) निम्नलिखित गद्य खंड पढ़कर उस पर पूछे गए प्रश्नो के उत्तर ढूंढ कर लिखो।
गौतम बुद्ध का जीवन परम पवित्र और परम दिव्य था। उनके विचारों में अपूर्व उज्वला थी और वाणी में माधुर्य था। उनके उपदेशो मे एक एसा आकर्षण था की राजा - रंक सभी उनकी और खींच जाते। अशोक,कनिष्क,हर्ष अदि शक्तिशाली राजाओं ने उंडे धर्म को ग्रहण किया। उन्होंने सनासर को स्नेह और शांति का सन्देश दिया। बुद्ध के उपदशों का भारत और देशांतर पर अस्चा प्रभाव पड़ा। सर्वत्र प्रकृत का प्रचार हुआ और भारतीय कला तथा साहित्य का प्रचार।
प्रश्न ५
१) गौतम बुद्ध का जीवन कैसा था ?
२) गौतम बुद्ध के विचारो में क्या था ?
३) गौतम ने कौन सा सन्देश दिया ?
४) गौतम बुद्ध के उपदशों का किन पर क्या प्रभाव पड़ा ?
५ ) सर्वत्र किस किस का प्रचार हुआ ?
प्रश्न ५) निम्नलिखित मुद्दों की सहायता से कहानी लेखन कीजिए। कहानी को शीर्षक कीजिए तथा उससे प्राप्त सिख लिखिए ५
राघव और माता पिता का सुखी परिवार ---------- राघव और माता पिता से बहुत लाड प्यार ----------
जन्मदिन पर राघव माता-पिता से मोबाइल की मांग ------- मोबाइल मिलने पर राघव का खुश होना-------- हमेश राघव का ध्यान मोबाइल पर ------हमेशा कान में ईरफ़ोन -------- माता-पिता का मना करना ------- राघव का ध्यान न देना ---------- एक दिन सड़क पार करना ------------ कान में इयरफोन ----------------
दुर्घटना होना ------ सीख।
प्रश्न ६) निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर निबंध लिखो। (सिर्फ १०से १२ वाक्यों में ) ६
१) वृक्षारोपण २) योग दिवस ३) मेरा भाई
*********************************
Comments
Post a Comment